( यह कविता निरंकारी देव सेवक जी द्वारा रचित बाल कविता टेसू राजा के आधार पर लिखी गई है)
सरस राजा अड़े खड़े
मांग रहे हैं रोटी-सब्जी
रोटी कहाँ से लाऊँ मैं
पहले खेत जोताऊँ मैं
उसमें गेहूं बुवाऊँ मैं
काटकर बोझा बनाऊँ मैं
भूसा अलग कराऊँ मैं
छान फटक रखवाऊँ मैं
फिर उसको पीसवाऊँ मैं
फिर उनको सान कर
टिकिया गोल बनाऊं मैं
बेलन से बेलवाऊँ मैं
फिर चूल्हा जलवाऊँ मैं
तवे पर सिकवाऊँ मैं
फिर उनको रोटी सब्जी दूँ
सरस राजा अड़े खड़े
मांग रहे हैं रोटी-सब्जी
-परमवीर सिंह
कक्षा 4
उच्च प्राथमिक विद्यालय नाऊमुंडा
सुकरौली, कुशीनगर