बच्चों से एक सवाल पूछा गया।
सवाल यह कि आप कहीं जा रहे हों और रास्ते में आपको ₹100 गिरे हुए मिले तो आप क्या करेंगे?
शुरू में कुछ बच्चों ने कहा कि हमें तो ₹100 मिले ही नहीं कभी। तो हम क्या करेंगे🤔
लेकिन जब स्पष्ट रूप से कहा गया कि अगर गिरे हुए मिले ₹100, तो सोचो क्या करोगे उन पैसों का?
बच्चों ने अब जो बातें कहीं वह कुछ ऐसे हैं-
कुछ बच्चों ने कहा कि पहले वो देखेंगे, पता करेंगे कि वह पैसा किसका है। जिसका पैसा है वह मिल जाता है तो उसे वह पैसा वापस कर देंगे। अगर नहीं पता चला तो उस पैसे से वो पेंसिल, रबर, कटर और कॉपी खरीद लेंगे।
कुछ बच्चों ने बताया कि वह पैसे गुल्लक में रख देंगे। जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग करेंगे।
वहीं दो बच्चों ने यह भी कहा कि पहले वह पता करने की कोशिश करेंगे कि पैसा किसका है। लेकिन रास्ते में पैसा गिरा है, वह आदमी जा चुका है तो वह पैसे ले लेंगे और कोई जरूरतमंद दिखेगा, जिसे पैसों की जरूरत हो, तो उसे दे देंगे। अगर कोई बच्चा ऐसा दिखता है जो अनाथ हो या जिसे पैसे की जरूरत हो तो उसे पैसे नहीं देंगे क्योंकि वह छोटा है। वह नहीं जानता कि पैसे का उपयोग कैसे करना है इसलिए उसे कुछ खरीद कर दे देंगे। इस तरह आया हुआ पैसा लोगों की मदद करने में लगा देंगे।
बच्चे तो अपने आप में जवाबों की खान होते हैं। यह सवाल आप भी अपने बच्चों से पूछिएगा और अगर आपको भी बच्चों से कुछ खास जवाब मिलते हैं तो जरूर हमें मेल कीजिएगा studentscorner1411@gmail.com पर।