सोमवार, 31 अगस्त 2020

गर्मी की छुट्टी

 जमीला खातून

कक्षा 5

प्राथमिक विद्यालय नाऊमुंडा

सुकरौली, कुशीनगर

उ०प्र०


गर्मी की छुट्टी

आज मैंने एक प्यारी सी काहानी लिखी है, प्रीती और अमन की कहानी।

प्रीती और अमन दोनों भाई-बहन हैं। दोनो एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।

गर्मियीं की छुट्टी हुई और प्रीती अपने पापा से बोली- पापा हमें घुमाने ले चलिए। पापा बोले- ठीक है। प्रीती खुश हो गई और घूमने जाने की तैयारी करने लगी। उनके साथ दादा-दादी भी जाने वाले थे।

जिस दिन घूमने जाना था उस दिन प्रीती और अमन को बहुत मजा आया। दादी-दादा, मम्मी-पापा, प्रीती और अमन सब लोग पार्क में खेले, खूब सारी जगहें देखे और मजे किए।

प्रीती ने पापा से कहा- पापा! हम रोज यहाँ आते तो कितना अच्छा रहता। पापा हँसने लगे।