मंगलवार, 4 अगस्त 2020

कोरोना और स्कूल

चाँदनी
कक्षा 5
प्राथमिक विद्यालय नाऊमुंडा
सुकरौली, कुशीनगर

कोरोना और स्कूल

रानी और सूरज दोनों भाई बहन हैं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। उनके स्कूल नाम है प्राथमिक विद्यालय नाऊमुंडा, सुकरौली कुशीनगर।

 एक दिन दोनों स्कूल पढ़ने गए तो सर ने बताया कि हमारे देश में बीमारी आ गई है। सूरज ने पूछा कौन सी बीमारी? सर ने बताया उस बीमारी का नाम कोरोना है। फिर पता चला कि सभी स्कूल कॉलेज में छुट्टी कर दी गई। सर और मैम ने बताया कि कोरोनावायरस फैलने की वजह से छुट्टी की गई है।

मैम ने सभी बच्चों से कहा कि साफ सफाई का ध्यान रखना, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, साबुन से हाथ धोते रहना, भीड़-भाड़ वाली जगह पर मत जाना और दूसरे लोगों से दूरी बना कर रखना। सभी बच्चों ने कहा- ठीक है।

 शुरु शुरु में छुट्टी हुआ तो रानी और सूरज दोनों बहुत खुश हुए। लेकिन धीरे-धीरे वह दोनों बहुत बोर होने लगे। घर बैठे-बैठे उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। एक दिन दोनों बातें कर रहे थे कि इस समय तो ऑनलाइन पढ रहे हैं, स्कूल खुला होता तो कितना अच्छा रहता। अपने दोस्तों से भी मिलते। सभी दिवस मनाए जाते। और हम कितने सारे गेम बनाते। कितना कुछ हमें देखने को मिलता। हमारे पेपर भी नहीं हुए नहीं तो पता चलता कि कौन कितना नंबर पाया है। देखते हैं आगे चलकर क्या होता है।