आज का प्रश्न था-
एक पौधा पानी देने के बावजूद सूख रहा है। उसे बचाने के लिए आप क्या करेंगे?
बच्चों के उत्तर-
1. पौधे के अगल-बगल से घास सूखे फूल और जंगली पौधों को निकालेंगे और मिट्टी को खोदकर भुरभुरा करेगे। फिर खाद व पानी डालेगे। दो-चार दिन देखभाल करने से पौधा फिर से हरा भरा हो जाएगा|
2. खुरपी से पौधे की मिट्टी भुरभुरी करेंगे। उसमें गोबर की खाद डालेंगे। अगर ठीक नहीं हुआ तो दुकान पर सारी बात बताकर सही दवा लाकर उसमें डालेंगे। फिर अच्छे से देखभाल करेंगे तो पौधा ठीक हो जाएगा।
3. पौधे से सारे सूखे पत्ते निकाल देंगे। सूखी डाल को काट कर अलग कर देंगे। पौधे की मिट्टी को खुरपे से भुरभुरी करके फिर पानी देना शुरू करेंगे। बड़े लोगों से भी पूछेंगे की पौधे को कैसे ठीक किया जाए। ऐसे देखभाल करके पैधे को फिर से हरा-भरा कर देंगे।
आप भी अपने बच्चों से यह सवाल पूछें और उसने मिले रोचक उत्तर हमें भेजें studentscorner1411@gmail.com the पर।