सामान्यतः बच्चों के अभिवावकों के पास बच्चे की परवरिश से सम्बंधित ऐसे कई प्रश्न होते हैं जिनके उत्तर या तो समाज की गढ़ी-गढाई परम्परा के अनुसार मान लिए जाते हैं या फिर ढूँढने पर भी उनके उत्तर नहीं मिलते।
ऐसे ही माता-पिता के बहुत से प्रश्नों के उत्तर दिए हैं प्रख्यात शिक्षाविद गिजुभाई बधेका ने, जिसका संग्रह "गिजुभाई रत्नावली" नामक किताब में किया गया है। ये प्रश्न तथा उत्तर "माता-पिता के प्रश्न" भाग में हैं। यह भाग न केवल अभिभावकों अपितु शिक्षकों के लिए भी बहुत उपयोगी है।
शायद आपके प्रश्न और उनके उत्तर भी इस संग्रह में हों।
पढ़ने/देखने के लिए क्लिक करें-