मंगलवार, 30 जून 2020

पर्यावरण संरक्षण (कविता)

 SHALINI PASWAN  
 PMV BHAGAURA, 
Block- SAHAJANVA 
 Gorakhpur, Uttar Pradesh

पर्यावरण संरक्षण (कविता)
       ---------------------------
 
पर्यावरण बचाने निकलो,
                   हे बहनों- भाई ।
घुटने लगा है दम, अब 
          तो मचने लगी है तबाही ।।

जीवों को ना तुम सताओ।
वृक्षों को ना तुम कटाओ।।
     पर्वत पुकारते हैं ।
नदियों को ना तुम रूलाओ।।
प्रकृति से जीव का ना हो जुदाई ।
घुटने लगा है दम __________।।

बाग बगीचे कहाँ है?
पेड़ो के झूले कहाँ है?
भौंरे न तितलियाँ है ।
चिड़ियों का न कारवां है।।
कोयल की कूक है प्यारी।
जो देती नहीं अब सुनाई।।
घुटने लगा है दम ________।।

वाहनों का शोरगुल है।
खामोश भी बुलबुल है ।।
अब तो ऐसा हो गया ।
सूरज बेचारा भी गुल है।।
सब कुछ बिगाड़ कर।
तू क्यो दे रहा है सफाई ।।
घुटने लगा है दम _______।।
पर्यावरण बचाने निकलो,
           हे बहनों -भाई ।
घुटने लगा है दम ,अब तो ।
         मचने लगी है तबाही ।।

       जय प्रकृति जय पर्यावरण

सोमवार, 29 जून 2020

C.M. of all states of India

Shashwat Jaiswal
Class - 7th
 Bhartiyam Public School
 Barhaj
Distt - Deoria

Name of all states along with their Chief Ministers.

Paper craft

Primary School Patkhauli
Khadda
Distt- Kushinagar

Paper craft made by student on republic day 2019.

रविवार, 28 जून 2020

बुधवार, 24 जून 2020

Family (drawing)

सुरभि विश्वकर्मा 
कक्षा 5 
प्राथमिक विद्यालय खरजरवा 
जनपद-देवरिया, उ०प्र०

मेरा परिवार

सुरभि विश्वकर्मा 
कक्षा 5 
प्राथमिक विद्यालय खरजरवा 
जनपद-देवरिया, उ०प्र०

मेरा परिवार

मानव को समूह में रहने वाले सामाजिक प्राणी के रूप में जाना जाता है जिसे परिवार कहते हैं। परिवार दो प्रकार के होते हैं- छोटा परिवार तथा संयुक्त परिवार।
 छोटे परिवार में माता-पिता और बच्चे होते हैं जबकि संयुक्त परिवार में माता-पिता, बच्चे, दादा-दादी, चाचा-चाची आदि होते हैं।

मेरा परिवार एक संयुक्त परिवार है जो कि एक मध्यमवर्गीय परिवार है। मेरे परिवार में ग्यारह सदस्य है-माता-पिता, चाचा चाची, दादी-दादा, मै और मेरी बहनें। मेरा परिवार एक पूर्ण, सकारात्मक और खुशहाल परिवार है जो मुझे और मेरी बहनों को बहुत प्यार और सुरक्षा देता है। मैं अपने परिवार में बहुत खुश हूँ क्योंकि यह मेरी देखभाल करता है और मेरी सभी जरूरतों को पूरा करता है। 

मेरी मम्मी मुझे प्यार करती है और हमारी देखभाल करती है । वह हमेशा ही स्वादिष्ट नाश्ता और दोपहर का खाना देती हैं। मेरे पापा भी मुझे प्यार करते है और हमारे पढ़ने - लिखने में मदद करते हैं। वह हमारी सभी जरूरतों को पूरा करते हैं।

 हम सब खुशी-खुशी सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाते हैं और एक दूसरे को अच्छे उपहार देते हैं। हमारे दादा-दादी हमें अच्छी कहानियाँ सुनाते हैं और प्रेरणा व शिक्षा देते हैं। वह हमें कृषि कार्य के बारे में बताते हैं और साथ ही साथ पशु और पक्षियों के बारे में भी पूरी जानकारी देते है।

मेरा परिवार मुझे जीवन में सफलता, अनुशासन समय की पाबंदी, स्वच्छता और कड़ी मेहनत जैसी अच्छी आदतें सिखाता है। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ और परिवार में ऐसे प्यारे और सावधान सदस्यो को पाकर बहुत खुश हूँ। हम सब घर के कार्यों में एक - दूसरे की मदद करते हैं जिससे कि बड़ा कार्य भी आसानी से पूरा हो जाता है।

 इस प्रकार हम समझते है कि परिवार किसी भी व्यक्ति के विकास के लिए एक शुरुआती पाठशाला होती है। यहाँ बच्चा बोलना और चलना सीखता है। परिवार में ही हमको एक -दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने की सीख मिलती है। परिवार समाज की एक छोटी कड़ी है।

 अच्छे और समझदार परिवार से ही मिलकर एक अच्छे गाँव का निर्माण होता है, समाज का निर्माण होता है। इस प्रकार एक अच्छे परिवेश का निर्माण होता है।

मंगलवार, 23 जून 2020

प्राकृतिक दृश्य

रीत मिश्रा
कक्षा-4
प्राथमिक विद्यालय सिधवन
रामपुर
जनपद- जौनपुर, उ० प्र०

Model (house)

करन प्रजापति
कक्षा-5
प्राथमिक विद्यालय सिधवन
रामपुर
जनपद- जौनपुर, उ० प्र०

रविवार, 21 जून 2020

बारिश आई (कविता)

चाँदनी
कक्षा-5
प्राथमिक विद्यालय नाऊमुंडा
सुकरौली, कुशीनगर

कविता

बारिश आई बारिश आई 
छम छम छम कर 

देखो मोर नाचा कैसे 
छुम छुम छुम कर 

देखो कोयल गा रही है 
घूम घूम घूम कर 

बंदर बाजा बजा रहा है 
कूद कूद कूद कर 

देखो मोर नाच रहा है
 छुम छुम छुम कर।।

Small family (Drawing)

Kumari Kajal
Class- 7th
UPS Baida Banspar
Distt- Deoria 



Corona fighter (drawing)

Name- Neeraj
Class-8
School name- U.P.S. dumari Malaw
Block- sukrauli
Distt- Kushinagar

शनिवार, 20 जून 2020

Print media




योग (आलेख)

नवनीत
 कक्षा- 8
 पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला छत्ते
जसवंतनगर
जनपद- इटावा, उ०प्र०

योग

योग को आसन तक ही सीमित कर देने से आंशिक रूप से ही समझा जाता है। लेकिन लोगों को शरीर, मन और साँस को एकजुट करने में योग के लाभों का एहसास नहीं है। किसी भी आयु वर्ग और किसी भी शरीर के आकार की व्यक्ति द्वारा योग का चयन और इसका अभ्यास किया जा सकता है। यह किसी के लिए भी शुरू करना संभव है। आकार और फिटनेस के स्तर से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि योग में लोगों के अनुसार प्रत्येक आसन में संशोधन उपलब्ध है।

साँस हमारे कार्यों के आधार पर एक महत्वपूर्ण बल है। अगर हम व्यायाम करते हैं तो हमें अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है इसलिए हम साँस तेजी से लेते हैं और यदि आराम कर रहे होते हैं तो साँस आराम से लेते हैं। योग में पूरा ध्यान साँस पर एकत्रित करना रहता है। योगाभ्यास आराम से साँस लेने और साँस छोड़ने को बढ़ावा देता है।

योग की उत्पत्ति संस्कृत के शब्द 'युग' से हुई है जिसका अर्थ है जुड़ना, एकत्रित होना या कनेक्ट होना। यह सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना का संघ है। योग 5000 साल पुराना भारतीय दर्शनशास्त्र है। इसका सबसे पहले प्राचीन पवित्र वेद ऋग्वेद में उल्लेख किया गया था। प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

जीवन का सुंदर आकार बनाता है
नासमझ को समझदार बनाता है
प्राणायाम से रिदम में चलती है सांसे 
योग स्वयं से साक्षात्कार कराता है।

Yoga-day (Poster)

Sanjana Yadav
Class-5
EMPS Mirapur
Dariyabad
Distt- Barabanki

Poster on Covid-19

Chahat
Class- 8
Ups nagla chatte, jaswant nagar,
Etawah ,U.P.

शुक्रवार, 19 जून 2020

Save earth, save life

Shashwat Jaiswal
Class 7th
Bhartiyam Public School Barhaj , Deoria

मेरा परिवार

अग्रसेन गौतम
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकड़ी लाला
सलेमपुर, देवरिया

गुरुवार, 18 जून 2020

झाँसी की रानी

शमा खान
 कक्षा 5
प्रा वि गढ़धुरिया गंज 
नगर क्षेत्र मऊरानीपुर झाँसी

लड़ना है अब हमको झांसी की रानी बनकर

रिया कक्षा 5
प्रा० वि० गढ़धुरिया गंज 
नगर क्षेत्र मऊरानीपुर, झाँसी

लड़ना है अब हमको झांसी की रानी बनकर
 इतने जुल्म किए हम पर हैं 
वह हम ना यूं ही भूल सकेंगे

अपना स्वाभिमान बचाना है तो झांसी की रानी बनना होगा 

अब ना हम अत्याचार सहेंगे 
ना और किसी को सहने देंगे

 झांसी की रानी बन जाओ तो 
यह जुल्म नहीं सहना होगा 

एक न एक दिन झांसी की रानी बनना होगा।

पहली दीवार पत्रिका

07 dec 2019

गणतंत्र दिवस 2020

महिला पुलिस...अधिकारों और कर्तव्यों के समन्वय का अनोखा रूप... सशक्तिकरण की एक अलग मिसाल..

गणतंत्र दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन, अवलोकन कर बच्चों के बीच
बच्चों से मुख़ातिब..

कि हमारा मजबूत होना जरूरी है
हमारा काबिल होना जरूरी है
अधिकार और कर्तव्य.. दोनो समझना जरूरी है।

🇮🇳🇮🇳

राज्य स्तरीय कॉमिक्स चित्रण प्रतियोगिता पुरस्कार

24 dec 2019

Educational tour

Sunday...Fun day
@Ambedkar park
Nauka vihar
Buddha Museum
& Planetarium, Gorakhpur
18 nov 2019