सुबह-सवेरे सूरज आता।
सुबह में सूरज लाल-लाल,
सुबह में सूरज गोल-मटोल।
दोपहर तक ज्यादा धूप किया है,
धीरे-धीरे शाम हुआ है।
रात होने वाली है,
तब सूरज अंदर झट-से जाता।
सुबह-सवेरे सूरज आता।।
-खुशी सिंह
कक्षा-5
प्राथमिक विद्यालय नाऊमुंडा
क्षेत्र- सुकरौली, कुशीनगर