अत्यंत हर्ष एवं उत्साह के साथ हम यह सूचित करना चाहते है कि हमारी संस्था "संकल्प वेलफेयर सोसाइटी" के कार्यक्रम "अहाना" के अगली श्रृंखला के तहत "विद्या ज्ञान परीक्षा" की तैयारी के लिए "नि:शुल्क पुस्तकों" का वितरण एवं परीक्षा की तैयारी में सहयोग का शुभारंभ हमारी सोसाइटी के सदस्य श्री आशुतोष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा "प्राथमिक विद्यालय नाउमुंडा,जनपद - कुशीनगर" के छात्र-छात्राओं को "विद्या ज्ञान परीक्षा" की तैयारी के लिए "नि:शुल्क पुस्तकों" के वितरण द्वारा किया।
आज दिनांक 28/8/2019 को इसी विद्यालय के 10 छात्र- छात्राओं को यह निशुल्क पुस्तकें संस्था की तरफ से वितरित की गयी तथा साथ ही साथ छात्रों को परीक्षा की तैयारी हेतु हमारे सदस्य के द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया। प्राथमिक विद्यालय नाउमुंडा, की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर (श्रीमती )संध्या तिवारी, के मार्गदर्शन में तथा सहायक अध्यापिका "सुश्री आकांक्षा, सहायक अध्यापिका सुश्री प्रियंका तथा शिक्षा मित्र श्री बागींद्र प्रसाद "के सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
हम परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों/छात्रावो हैं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।आप सभी के सहयोग और प्रयास से ही हमारे कार्यक्रम को सफलता मिलेगी ।
आपके सहयोग एवं समन्वय के लिए हमारी संस्था आपकी सदैव आभारी रहेगी।
आभार सहित सप्रेम धन्यवाद।
संकल्प वेलफेयर सोसायटी
28 Aug 2019