मंगलवार, 16 जून 2020

Question of the day

ऐसा सामान्यत: होता है कि विद्यालय में जब सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं तो कुछ बच्चे ही प्रश्न पूछते और उत्तर बताते हैं, बाकी उन्ही आवाजो के साथ बोल लेते हैं, प्रतिभाग नहीं करते. इसे हल करने के लिए विद्यालय परिवार ने निकाला Question of the day का फार्मूला-

प्रार्थना सभा के बाद होता है GK Session जिसमें क्रमवार विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं जिसका उत्तर बताने के पश्चात पुन: किसी से भी पूछा जा सकता है. प्रतिदिन वह प्रश्न जो सबसे अलग और प्रासंगिक हो, चुना जाता है उस दिन का 'Question of the day' और लिख कर लगाया जाता है इसी किताब (फाईल) में.

बच्चे उत्साहित एवं प्रतिभाग को उत्सुक।