खेल-खेल में खेल बनाएं
खेल-खेल में करें पढाई
नो बैग डे बच्चों ने बनाए विषय से संबंधित खेल.
सामग्री-
मिठाई के डिब्बे, पुरानी कापियों की दफ्ती, कार्डबोर्ड
खेल-
1.कार्डबोर्ड की सहायता से मिठाई के डिब्बे में कई ब्लाक बनाए और उनका अलग-अलग नाम रखा. कापियों की दफ्ती काटकर कार्डबनाए जिनपर ब्लाक से संबंधित शब्द (नाम) लिखे.
खेल में बच्चों को सही कार्ड को सही ब्लाक में रखना होगा.
eg. 1. संज्ञा-सर्वनाम-क्रिया-विशेषण
2. कार्बोहाईड्रेट-प्रोटीन-वसा-विटामिन
3. जलचर-थलचर-उभयचर
2. दो प्रतिरूप चित्र- पेज व कार्ड बोर्ड पर बनाकर उससे विलोम शब्द तथा पर्यायवाची शब्द का पजल गेम बनाया.
अब बारी है खेलने, जीतने और खुद से सोचकर और कई खेल बनाने की.